Product Description
तांबे के पैसे से ऐसे करें बुध को शुभ Copper Coin Remedy For Mercury
बुध ग्रह से हमारी बुद्धि, हमारी सोच और हमारी जुबान के बारे में देखा जाता है| अगर हमारा बुध कुंडली में किसी भी तरह से खराब हो रहा है तो हमारी सोचने समझने की शक्ति और हमारी कोई भी फैसला लेने की शक्ति प्रभावित होती है| हमारी बुद्धि सही फैसले सही समय पर नहीं ले पाती जिसके कारण हमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है|
जब भी बुध हमारी कुंडली में पांचवें या ग्यारहवें घर में होगा तो 34 साल तक हमारे जीवन में उथल-पुथल मचाता रहेगा| ऐसे व्यक्ति मूर्खों वाले फैसले ले लेते हैं जिसके कारण उनको अपने व्यापार या नौकरी में घाटे खाने पड़ते हैं| उनको पैसे संबंधी दिक्कतें लगी रहती हैं और पिता के साथ भी किसी ना किसी प्रकार की दिक्कतें रहेंगी|
इसके अलावा बुध खाना नंबर 3,8,9और 12 में भी खराब फल देने वाला होता है परंतु उसके लिए अलग उपाय होते हैं| जब भी बुध खाना नंबर 5 में होगा तो आप तांबे का छेद वाला पैसा सफेद रेशमी धागे में या फिर चांदी की चेन में डालकर गले में पहनने |
जब भी बुध खाना नंबर 11 में होगा तो व्यक्ति बेवकूफ वाली हरकतें करता होगा| ऐसे लोगों की बोलवानी खराब होगी जिसकी वजह से वह व्यापार या नौकरी में कामयाबी हासिल नहीं कर पाते| ऐसे लोगों से लोग उधार तो ले लेंगे लेकिन वापस करने का नाम नहीं लेंगे| इस स्थिति में भी आपको तांबे का छेद वाला सिक्का चांदी की चेन में या फिर सफेद रेशमी धागे में पहनना है| बुध खाना नंबर 11 के समय आप तांबे का सिक्का खाकी या लाल रंग के धागे में भी पहन सकते हैं| इसके अलावा अगर बुध खाना नंबर 4 में है और आपको मानसिक तकलीफ दे रहा है तो आप तांबे का पैसा सोने की चेन में या फिर पीले धागे में पहन सकते हैं| अगर बुध खाना नंबर 10 में है तब आपको तांबे का छेद वाला पैसा जल प्रवाह करने की सलाह दी जाती है|
पहनने से पहले आप सिक्के को अपने नाम से अभिमंत्रित जरूर करवा ले ताकि यह सिक्का आपके लिए अच्छे प्रभाव पैदा करें और आपकी बुद्धि सही फैसले लेने में सक्षम हो और आप जीवन में बुलंदियां हासिल करें |