Product Description
कैसे करें उल्लू से धन आकर्षित
क्या आप जानते हैं कि उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है ?
उल्लू एक ऐसा जीव है जो रात को अंधेरे में भी देख सकता हैl दुनिया के कुछ हिस्सों में उल्लू को अशुभ भी माना गया है परंतु सफेद उल्लू सुख समृद्धि की निशानी हैl अगर आपको धन कमाने में बहुत जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है तो आप पीतल से बना हुआ अभिमंत्रित उल्लू का स्टेच्यू घर में तो स्थापित करें l आप देखेंगे कि माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू कैसे आपके घर में धन को आकर्षित करता हैl उल्लू का स्टेचू आप बैडरूम, किचन ,या बाथरूम में ना रखेंl उल्लू का स्टैचू घर के लिविंग एरिया में रख सकते हैं या मुख्य द्वार के सामने ताकि जब भी कोई घर में आए तो उसकी नजर उल्लू के ऊपर पड़ेl उल्लू की उड़ान में आवाज नहीं होती और यह अपने शिकार को रात में भी देख लेता हैl उल्लू को रखने से आप देखेंगे कि धन कमाने के जो मौके आप नहीं देख पा रहे थे वह आपके सामने आ जाएंगेl घर में मां लक्ष्मी की सवारी को स्थापित करने से धन आपके घर में टिकने लगेगा l मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और धन की वर्षा होगीl उल्लू हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा को भगा देगा l दुश्मनों से मुक्ति मिलेगी और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी l उल्लू के स्टैचू के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो पे जाकर वीडियो जरूर देखें-
उमीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी l धन्यवाद ,