Product Description
कुबेर पोटली
कुबेर के अतिप्रिय 9 मांगलिक घटको के समावेश से श्री सूक्तम मंत्रोपचार के साथ विशिष्ट मुहूर्त में विशेष ज्योतिष प्रकल्पो द्वारा तैयार की जाती है सिद्ध कुबेर पोटली।
लाल रती- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर तरफ की बाधाओं से बचने के लिए गूंजा सबसे बेहतर और सरल उपाय माना गया है। इसे अपने पास रखने से व्यक्ति को किसी भी तरह की शरीरिक एवं आर्थिक हानि को दूर करने से सहायता मिलती है।
काली हल्दी - काली हल्दी को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है। काली हल्दी अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है शास्त्रों में काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है इसमें तांत्रिक और मांत्रिक ताकते छिपी होती है इसके अलावा यह उचित विधि से सिद्ध करने पर व्यक्ति को धनवान बनाती है कहते है की हल्दी के साथ किया हुआ टोटका कभी खाली नहीं जाता है। सिद्ध की हुई काली हल्दी का प्रयोग कर आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ उठा सकते है।
पीली कोड़ी - शास्त्रों के अनुसार पीलीकोड़ी से माँ लक्ष्मी सबसे ज्यादा प्रसन्न होती है। पीली कोड़ी धन लाभ के लिए और व्यापार वृद्धि से सहायक मानी गयी है।
कुबेर यंत्र - कुबेर यंत्र के माध्यम से कुबेर देव की पूजा की जाती है। माना जाता है , इस यंत्र की कृपा के धन प्राप्ति के योग बनते है और जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानिया दूर होती है।
कुबेर कुंजी - कुबेर कुंजी एक प्रकार का यंत्र है जो विशेष तौर पर आर्थिक सम्पन्नता के लिए स्थापित किया जाता है अगर व्यापार में हानि हो , घर में बरकत ना होती है या बार बार आर्थिक रूप से नुक्सान हो रहा है तो प्रतिष्ठान , भवन एवं घर में कुबेर कुंजी की स्थापना क्र सकते है।
गोमती चक्र - गोमती चक्र समृद्धि , ख़ुशी , अच्छा स्वास्थ, धन, मन की शांति और बुरे प्रभावो से बचाव में सकायक माना गया है।
लघु श्रीफल - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लघु नारियल की उपस्थिति में घर में धन और अनाज की कमी नहीं होती है एवं शुभता बानी रहती है।
श्री धन लक्ष्मी चरण पादुका - ऐसा माना जाता है किधन लक्ष्मी चरण पादुका को अपने पूजा (प्राथना ) कक्ष या तिजोरी में रखना धन के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह धन और समृद्धि कि देवी महालक्ष्मी के पैरों के निशान का प्रतीक है।
पांच मुखी रुद्राक्ष - पांच मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव का प्रतीक है। ज्ञान के रूप में जो संसार में प्राप्त करता है , वह धन प्रत्यक्ष और स्थायी होना चाहिए तभी वह सार्थक होता है। इसके लिए पांच मुखी रुद्राक्ष उपयोगी है।
पूजा सुपारी - शास्त्रों के अनुसार सुपारी को गणेश का प्रतीक भी माना गया है और ऐसा माना जाता है कि किसी भी मंगल कार्य को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। जब सुपारी की पूजा की जाती है , तो यह सुपारी गौरी गणेश का रूप बन जाती है और हमे रिध्दि सिद्धिऔर वैभव प्रदान करती है , एवं धन में भाड़ोत्री करती है।
गूगल - गूगल से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और शांति का निर्माण होता है।