Product Description
चांदी की ईट से होगा धन संचय SILVER BRICK REMEDY
जब भी कुंडली में मंगल बद होता है तो चांदी की ठोस ईट का उपाय किया जाता है| मंगल बद हमारे जीवन में तरह की परेशानियां लेकर आता है| यह हमारा धन संचय नहीं होने देता| व्यक्ति को खून से संबंधित बीमारियां हो जाती हैं| ऐसा इंसान खुश नहीं रह पाता| तरक्की की उम्र में इंसान को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है| अपने भाई बंधु और सगे संबंधी ऐसे इंसान की तरक्की में रुकावट डालते हैं|
कब करें यह उपाय ?
जब भी कुंडली में मंगल बद हो या खाना नंबर 4 में हो, या फिर मंगल-राहु, केतु या शनि के साथ हो या फिर कुंडली में राहु सातवें घर में है या फिर शनि खाना नंबर 11 में हो तो भी आपको यह उपाय करना है|
उपाय करने की विधि आपको चांदी से बनी हुई चार इंट लेनी है| हर ईट का भार 10 ग्राम होना चाहिए| इसके साथ आप 400 ग्राम बासमती चावल लीजिए| फिर इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के सेफ में रखें या लॉकर में रखे|यह उपाय आप सोमवार के दिन करें| यह चांदी की इंट आपको कभी भी नहीं बेचनी है यह आपने जीवन भर के लिए अपने पास रखनी है|अगर कोई ईट खो जाए तो नई इंट ला कर घर में स्थापित करें|
अगर आपकी कुंडली में राहु खाना नंबर 7 में है तो आप अपने ससुराल से ठोस चांदी की इंट लेकर अपने पास संभाल कर रख ले | मंगल को जब भी चंद्रमा की सहायता मिलती है तो वह अपनी बदी छोड़ देता है| इस उपाय के पीछे का लॉजिक भी यही है| ठोस चांदी हमारी पैसों से संबंधित दिक्कतों को दूर करती है |चांदी चंद्रमा की वस्तु होती है जहां पर चांदी होगी वहां पर मंगल का बुरा प्रभाव नहीं होगा|
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी |
यह उपाय करने के बाद धीरे-धीरे आपकी पैसों संबंधित दिक्कतें दूर होंगी और आपका धन संचय होगा और आपका जीवन खुशहाल बनेगा |