Product Description
धन की समस्या दूर करेगी ये छोटी सी आटा चक्की जानो कैसे -
अगर आप कर्ज के बोझ के नीचे दबे हुए हैं या फिर आपको आमदनी तो है लेकिन पैसा टिकता नहीं है पैसा जमा नहीं होता है बीमारियों और फालतू चीजों पर पैसा खर्चा जा रहा है घर में बिल्कुल भी बरकत नहीं है तो यह उपाय आप ही के लिए हैl जब भी कुंडली में सूर्य बुध इकट्ठे होंगे या फिर सूर्य खाना नंबर 12 में होगा या फिर बुध और राहु का योग आपकी कुंडली में हो या फिर सूर्य शुक्र जैसा बुरा योग आपकी कुंडली में बन रहा हो , जिसके कारण आपका मानसिक ,आर्थिक और सामाजिक जीवन बेहाल हो जाता है और आपका गृहस्थ जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है l ऐसे में यह एक उपाय आपको सारी मुसीबतों से उभार लेगा l
क्या करें उपाय ?
पुराने जमाने में हर घर में आटा पीसने वाली चक्की होती थी l यह चक्की आकार में गोल होती है जो बुध की वस्तु मानी जाती है l इसमें जो अनाज डलता था वह अनाज सूर्य की कारक वस्तु होती है l जिससे सूर्य और बुध का मेल हो जाता है l पिसकर जो आटा बाहर निकलता है वह हमारी खुराक होता है l खुराक मतलब शुक्रl अब यह आटा पीसने वाली चक्की तीन ग्रहों से संबंधित हो जाती है सूर्य ,बुध और शुक्र l घर में मांगलिक कार्यों का कारक ग्रह मंगल होता है l सूर्य और बुध को मिलाकर हम अपने मंगल को भी सही कर सकते हैं l सूर्य और शुक्र आपस में शत्रु है l इन दोनों में मित्रता करवाने के लिए हमें बुध का सहारा लेना पड़ेगा जो कि सूर्य और शुक्र दोनों का ही मित्र है l तो अब अगर किसी की कुंडली में सूर्य, बुध ,राहु, शुक्र और मंगल खराब असर दे रहे हैं तो आपको अपने घर की साउथ-ईस्ट दिशा में या फिर साउथ-वेस्ट में एक चक्की को स्थापित करना होगा l इस चक्की को आप चलाते रहे l इसमें थोड़ा अनाज डालकर चलाएं और पिसा हुआ अनाज आप अपने खाने में शामिल करें या पक्षियों को डाल देंl मतलब यह चक्की ,आपके घर की चक्की चलती रहनी चाहिए l सूर्य बुध की मेल से मंगल नेकअसर देगा l मंगल अच्छा होगा तो राहु भी दबा रहेगा l कुंडली में सूर्य और शुक्र के बुरे प्रभावों से आपको राहत मिलेगी lआपका गृहस्थ जीवन शांति पूर्वक बीतेगा l घर में पैसे की बरकत रहेगी और जो बेफिजूल की बीमारियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा l
इस उपाय की पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो पे जाकर वीडियो जरूर देखें l
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी l