🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻
लेख क्र.-सधस/2082/मार्गशीर्ष/शु./14,पू
आप लोग चैनल को फॉलो जरूर कर लें और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी फॉलो करा दें जिससे हमारी सारी अपडेट आपको हमेशा मिलती रहे
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025🌻
सूर्योदय: 🌅 06:53
सूर्यास्त: 🌄 17:41
चन्द्रोदय: 🌝 16:55
चन्द्रास्त: 🌜 ❌❌❌
अयन 🌖 दक्षिणायन
ऋतु: 🌧️ हेमन्त
शक सम्वत: 👉 1947 (विश्वावसु)
विक्रम सम्वत: 👉 2082 (सिद्धार्थी)
युगाब्द (कलि संवत) 👉 5126
मास 👉 मार्गशीर्ष
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 चतुर्दशी (08:37 से पूर्णिमा)
तिथि 👉 पूर्णिमा (28:43+ से प्रतिपदा)
नक्षत्र 👉 कृतिका (14:54 से रोहिणी)
योग 👉 शिव (12:34 से सिद्ध)
प्रथम करण 👉 वणिज (08:37 तक)
द्वितीय करण 👉 विष्टि भद्रा (18:40 तक)
तृतीय करण 👉 बव (28:43+ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृश्चिक
चंद्र 🌟 वृषभ
मंगल 🌟 वृश्चिक (अस्त, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 वृश्चिक (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 कुम्भ
केतु 🌟 सिंह
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 12:56 से 12:39
अमृत काल 👉 12:48 से 14:12
रवि योग 👉 06:53 से 14:54
विजय मुहूर्त 👉 14:05 से 14:48
गोधूलि मुहूर्त 👉 17:38 से 18:05
सायाह्न सन्ध्या 👉 17:41 से 19:00
निशिता मुहूर्त 👉 23:51 से 24:44+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 29:08+ से 30:01+
राहुकाल 👉 13:38 से 14:59
गुलिक काल 👉 09:35 से 10:56
यमगण्ड 👉 06:53 से 08:14
दुर्मुहूर्त 👉 10:29 से 11:12
वर्ज्य 👉 28:49+ से 30:12+
भद्रा 👉 08:37 से 18:40
आडल योग 👉 06:53 से 14:54
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशा शूल 👉 दक्षिण
नक्षत्र शूल 👉 पश्चिम (14:54 से पूर्ण रात्रि)
राहुकाल वास 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी (08:37 से आकाश, 28:43+ से पाताल)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (08:37 से 18:40)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 भोजन में (08:37 से श्मशान में, 28:43+ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
1 - शुभ 2 - रोग
3 - उद्वेग 4 - चर
5 - लाभ 6 - अमृत
7 - काल 8 - शुभ
॥ रात्रि का चौघड़िया॥
1 - अमृत 2 - चर
3 - रोग 4 - काल
5 - लाभ 6 - उद्वेग
7 - शुभ 8 - अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(दक्षिण दिशा को छोड़कर) दही का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मार्गशीर्ष पूर्णिमा, दत्तात्रेय जयंती, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती, कार्तिगाई दीपम, मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत, अन्वाधान आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज 14:54 तक जन्मे शिशुओं के नाम कृतिका नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (अ, इ, उ, ए) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय लग्न मुहूर्त
वृश्चिक - 05:35 से 07:51
धनु - 07:51 से 09:56
मकर - 09:56 से 11:42
कुम्भ - 11:42 से 13:15
मीन - 13:15 से 14:46
मेष - 14:46 से 16:26
वृषभ - 16:26 से 18:24
मिथुन - 18:24 से 20:37
कर्क - 20:37 से 22:54
सिंह - 22:54 से 25:05+
कन्या - 25:05+ से 27:16+
तुला - 27:16+ से 29:31+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त - 06:53 से 07:51
रज पञ्चक - 07:51 से 08:37
शुभ मुहूर्त - 08:37 से 09:36
चोर पञ्चक - 09:36 से 11:42
शुभ मुहूर्त - 11:42 से 13:15
रोग पञ्चक - 13:15 से 14:46
चोर पञ्चक - 14:46 से 14:54
शुभ मुहूर्त - 14:54 से 16:26
रोग पञ्चक - 16:26 से 18:24
शुभ मुहूर्त - 18:24 से 20:37
मृत्यु पञ्चक - 20:37 से 22:54
अग्नि पञ्चक - 22:54 से 25:05+
शुभ मुहूर्त - 25:05+ से 27:16+
शुभ मुहूर्त - 27:16+ से 28:43+
रज पञ्चक - 28:43+ से 29:31+
शुभ मुहूर्त - 29:31+ से 30:54+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
बोलने से पूर्व सोचना चाहिए क्योंकि कटु बोले गए शब्द मात्र क्षमा किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते ॥✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। तरक्की के मार्ग खुलेंगे। विद्यार्थियों की नया कोर्स करने की इच्छा जागृत होगी। आपकी किसी बात से आज परिवार में सदस्य नाराज हो सकते हैं। आप अपने बिजनेस को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी, तो उसके लिए आपको अपने पिताजी से बातचीत करके जाना बेहतर रहेगा। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा और आप जीवनसाथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपको कोई निर्णय थोड़ा सोच समझकर लेना होगा। कामकाज के सिलसिले में आप कभी बाहर जा सकते हैं। बिजनेस में यदि कुछ उतार-चढ़ाव लगे हुए थे, तो आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि फिर भी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग करेंगे। भाई- बहनों से आपकी खूब पटेगी और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपकी कामों में काफी रुचि रहेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रति समर्पित नजर आएंगे। आपके पास काम अधिक रहने से आपको थकान का अनुभव होगा। आप परिवार में सदस्यों से पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आज आपकी किसी बात को लकर कहासुनी होने की संभावना है। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप किसी से उधार का लेनदेन ना करें। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा। आपने यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की थी, तो वह आपके लिए अच्छे रहेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से सलाह ले सकते हैं।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपके जीवनसाथी पर आशीर्वाद भी भरपूर रहेगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, लेकिन दोस्तों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपको अपने काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको समस्या दे सकता है। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए अधूरे कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत भी भरपूर रहेगी। आपको काम को लेकर कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। पार्टनरशिप में आप कोई काम थोड़ा सोच समझकर करें और छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़े में ना पड़ें। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव पसंद आएंगे। आपके प्रमोशन की बात भी कर सकते हैं। आप शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग करेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रहेगा। आपके मन में नई-नई चीजों को लेकर आकर्षण रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी भगवान की भक्ति में काफी रुचि रहेगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन सेहत आपकी कमजोर रहेगी। आपको अपने पिताजी की बातों को इग्नोर करने से बचना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सेहत में लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी। यदि आपको कामों में कुछ अड़चनें आ रही थी, तो वह भी समस्या दे सकती हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह वापस मिल सकते हैं। आज आप अपने कामों को लेकर किसी अजनबी से सलाह मशवरा न करें। परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको काम को लेकर यात्राएं लगी रहेंगी। किसी धार्मिक आयोजन में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होंगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। विद्यार्थियों पढ़ाई-लिखाई को लेकर कुछ लापरवाही कर सकते हैं।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सावधानी से काम करने के लिए रहेगा। आपको धैर्य और संयम बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपनी जरूरत के खर्चों पर पूरा ध्यान देंगे। आप मौज-मस्ती के मूड में लगे रहेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपसी लड़ाई झगड़े भी दूर होंगे। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने की शुरुआत कर सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी धन को लेकर खटपट हो सकती है। सिंगल लोगों के जीवन में उनके साथी की मुलाकात होगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। आपको अपने सहयोगियों की भावनाओं का सम्मान करना होगा, इसलिए किसी से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि उन्हें बुरे लगे और आप समय का सदुपयोग करें, क्योंकि लापरवाही के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपको किसी नए काम में थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
कस्तूरी तिलकं ललाटपटले, वक्षस्थले कौस्तुभं।
नासाग्रे नवमौक्तिकं, करतले वेणुं करे कङ्कणम्॥
सत्यनारायण देव जी की जय
यह ग्रुप एक प्रेरणा स्रोत और जिंदगी जीने के नजरिया को जाहिर करता है इस ग्रुप में हर रोज धार्मिक, प्रेरणादायक कहानियां और आत्मविश्वास से जुड़ी गाथा भेजी जाती है कृपया इस ग्रुप को लिंक से जॉइन करें🚩
💐आप सभी अपने दोस्तों को जोड़ने के लिए भी इस लिंक को शेयर कर सकते है!!👇
अतः समूह के सभी सदस्यों से मेरा अनुरोध है कि क्रप्या एक ही ग्रुप में बने रहे सभी ग्रुप में एक जैसी ही पोस्ट भेजी जाती हैं 🙏
राम रक्षा स्तोत्र मंत्र
राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे । सहस्त्रनाम ततुल्यं रामनाम वरानने ।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbBM7Bg2ZjCj8Wwb4U35
इस 👆👆 लिंक से डाऊनलोड करें
सदैव प्रसन्न रहिये!!
जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!